What is JioMart
नमस्कार
जियो मार्ट से सम्बन्धित अन्य सभी अपडेट हमारी ही वेबसाइट जियो मार्ट अपडेट डाट काम पर भी उपलब्ध रहेगा और वहाॅ से आप जियो मार्ट से सम्बन्धित सभी डाक्यूमेंट को डाउनलोड भी कर सकते है
जिसका लिंक आपको नीचे डिस्क्रीपश्न बाक्स में भी दे दिया गया है
और आज इस विडियो में हम बताएगे कि
जियो मार्ट क्या है
जियो मार्ट का बिजनेस माॅडल क्या है
जियो मार्ट से कैसे जुड़े
जियो मार्ट से आप तीन तरीके से जुड़ सकते है
सेलर बनकर आप अपने दुकान को जोड़ सकते है
डिस्टीब्यूटर पार्टनर बन सकते है
या आप रिलांयस रिटेल के सप्लायर बन सकते है
और इसके लिए मैने अलग अलग विडियो बनायी है जिसका लिंक आपको नीचे डिस्क्रीपशन बाक्स में दे दिया गया है
आप देख सकते है
तो आइए शुरू करते है यह विडियो
05 सितम्बर 2016 से पहले मोबाइल नेटवर्क आपरेटर कम्पनीयो की क्या मोनोपोली था
याद करिये वो दिन
जब लोग मजबूरी में मिस काल मारा करते थे
फोन इनकमिग, आउटगोइग काल के पैसे और रोमिंग के अलग से पैसे दिया करते थे
https://www.pexels.com/video/a-man-talking-on-his-cellphone-while-walking-3195219/
और इंटरनेट डाटा तो इतना महॅगा था पूछिये मत
1 जी बी में पूरे 1 महीने चलाने होते थे
https://www.pexels.com/video/edited-video-of-browsing-website-with-smartphone-854545/
लेकिन 05 सितम्बर 2016 को जियो आता है
और देखते ही देखते तीन साल के अन्दर जितने भी पूराने खिलाड़ी थे आइडिया वोडाफोन टाटा यूनिनार जैसे कम्पनियो को सोचने पर मजबूर कर देता है
और कुछ धुर विरोधी कम्पनियो को एक साथ होने पर मजबुर कर देता है
और 31 दिसम्बर 2019 को इंडिया का लार्जेस्ट नेटवर्क आपरेटर बन जाता है
और 40 करोड़ ग्राहको के साथ पूरे विश्व का दूसरा मोबाइल नेटवर्क आपरेटर बन जाता है
मैं आपको जियो टेलिकाम के बारे में क्यो बता रहा हूॅ
क्योकि जियो फिर से कुछ इसी प्रकार का सुनामी ई कामर्स में लाने जा रहा है और फिल्पिकार्ट अमेजान बिग बास्केट ग्रोफर सभी अलर्ट मोड पे है
जी हाॅ
अब जियो इस दशक का सबसे बड़ा स्टार्ट अप शुरू करने जा रहा है और कुछ शहरो में शुरू भी कर चुका है
जिसका नाम है
जियो मार्ट
जनवरी 2019 से जियो मार्ट पर काम शुरू होता है
मई 2019 में पाइलट प्रोजेक्ट बीटा वर्जन लाॅच किया जाता है
अभी भी जियो मार्ट की बेवसाइट जियो मार्ट डाट काम बिटा वर्जन पर ही चल रही है मतलब अभी भी काम चल रहा है
और देश के हर कोने से सभी प्रकार के क्षेत्र में इसका परीक्षण किया जा चुका है
चाहे वो मेर्टो सिटी मुम्बई हो
चाहे वो रूरल एरिया भटिन्डा हो
या वो साउथ का कोयम्बटोर हो
या पहाड़ी क्षेत्र देहरादून हो
ऐसे ऐसे 200 जगहो पर सेन्टर खोले जाते है
और इसका फुल प्रुफ चेक किया जाता है
अब जियो मार्ट है क्या ?
अभी तक आपने बी टू बी या बी टू सी बिजनेस के बारे में सुना होगा
बी टू बी मतलब होता है बिजनेस टू बिजनेस
यानि एक जी एस टी नम्बर वाला दूसरे जी एस टी नम्बर वाले आदमी या संस्था से कुछ खरीदता है तो वो बी टू बी कहलाता है
जैसे कि वालमार्ट होलसेल लाटस इत्यादि
बी टू सी मतलब है बिजनेस टू कन्जयूमर
यानि हम लोग कन्जयूमर जब आनलाइन या आफलाइन कुछ भी सामान खरीदते है
जैसे कि अमेजान फिलिपकार्ट बिग बाजार डी मार्ट या फिर आपके बगल की दूकान से
लेकिन जियो मार्ट ना तो बी टू बी पर काम करता है और ना ही बी टू सी पर
जियो मार्ट काम करता है
ओ टू ओ पर
अब ओ टू ओ क्या है आनलाइन टू आफलाइन
इसी कान्सेपट पर चाइना में जैक मा का अली बाबा काम करता है
क्या है ये ओ टू ओ का कान्सेप्ट
जैसे अभी तक कोई आनलाइन सामान खरीदते थे
मोबाइल में ऐप ओपेन किया
आर्डर दिया
पेमेंट किया
और आर्डर रिसीव किया
अब ओ टू ओ या जियो मार्ट में अलग क्या है
जियो मार्ट में भी आप कुछ इसी तरह सामान खरीदेगे लेकिन
जियो मार्ट में सामान देने वाला कोई आनलाइन स्टोर नहीं है
आपके बगल का ग्रासरी शाप या किराने का दूकान है
जी हाॅ
जियो मार्ट सिर्फ एक माध्यम है जियो मार्ट आपके ही बगल वाले दूकान से जल्द से जल्द और सस्ते दाम पर सामान उपलब्ध कराएगा
जियो मार्ट पर ग्रासरी शाप या र्फाच्यून की दूकान पर मिलने वाले सभी सामान जैसे
आटा चावल आटा तेल नमक
पर्सनल केयर
होम केयर
बेबी केयर
डेयरी ब्रेकरी जो कुछ भी आपको ग्रासरी शाप पर मिलता है वो सब कुछ आपको मिलेगे साथ में सब्जी और फल भी
जियो मार्ट देश के तीन करोड़ दूकानदारो को जियो मार्ट से जोड़ना चाहता है और जोड़ना शुरू भी कर दिया है आगे बताते है कैसे
और जहाॅ ग्रासरी शाप पर्याप्त मात्रा में नहीं होगी वहाॅ रिलायंस रिटेल और रिलांयस स्मार्ट समान उपलब्ध करायेगे
जियो मार्ट का टार्गेट पहले फेज में बीस करोड़ ग्राहको तक पहुचना है
https://www.pexels.com/search/videos/grocery%20shop%20in%20india/
इसके लिए उनके पास जियो का 40 करोड़ का क्लाइंट बेस है
और अभी अम्बानी सर ने फेसबुक के साथ और कई बड़ी कम्पनीयो के साथ टाई अप किया गया है इसी बिजनेस के लिए
43574 करोड़ का फेसबुक का जियो में निवेश सिर्फ जियो मार्ट को घर घर तक पहुचाने में बिजनेस को आसान करने में बहुत मददगार साबित होगा
जियो मार्ट आप तक फेसबुक वाटसअप और इन्सटाग्राम के माध्यम से आप तक पहुचेगा
वाटसअप के भी 40 करोड़ से ज्यादे यूजर है और आज वाटसअप लगभग सभी स्मार्ट फोन में है
और यहीं गेम चेंजर साबित होने वाला है क्योकि
किसी भी बिजनेस के सबसे महत्वपूर्ण भाग होते है
ग्राहक तक कम्पनी को पहुचाना
ग्राहक को सही सामान सही समय पर उपलब्ध कराना
और पेमेन्ट प्रोसेस आसान बनाना
वाटसअप के साथ जियो मार्ट आने की वजह से आर्डर प्रोसेस बहुत ही आसान होने वाला है
सिर्फ एक हाय का मैसेज इस नम्बर पर लिख देने से आप जियो मार्ट से कनेक्ट हो जायेगे
50 हजार समानो की लिस्ट आपके सामने होगी
और आज की टेक्नोलाजी का प्रयोग करके ये सब कुछ पता लगा लेगे कि आपको क्या जरूरत है आप क्या खरीदने की सोच रहे हो आप क्या गूगल पर क्या खोज रहे हो
आपका बजट कितना है
आपको क्या आफर देना है
आपको कितना फ्री देना है और कब तक देना है
जियो मार्ट पर आपको
कम से कम 5 प्रतिशत एम आर पी से आपको कम रेट पर आपको सामान मिलेगा
शुरूआती आर्डर पर आपको तीन हजार तक का फ्री कूपन मिलेगा
कोई भी न्यून्तम आर्डर का स्लैब नही है
आप कितने भी रूपये का आर्डर कर सकते है
बीस हजार से उपर के आर्डर के लिए आपको नजदीकी दूकान से मैसेज मिल जाएगा आपको वहा जाकर पेमेन्ट करना होगा
डिलिवरी फ्री मिलेगी
अगर आपको आर्डर को रिर्टन करना है तो आपसे कोई प्रश्न नही पूछा जाएगा
आप पेमेंट किसी भी माध्यम से कर सकते है
वाटसअप पे भी बहुत जल्द आने वाला है
ब्राजील में 15 जून 2020 से वाटसअप पे की शुरूआत हो चूकी है
चाहे आपके पास कोई भी कार्ड हो या किसी भी आनलाइन वैलेट से या कैश आन डिलवरी या वेन्डिग मशीन से भी पेमेंट कर सकते है
जियो का डिलवरी बाय वेन्डिग मशीन के साथ आएगा तथा कोई भी सोडेक्सो जैसे कूपन से भी पेमेन्ट कर सकते है
आपको मेरे दूसरे चैनल पर जियो मार्ट अपडेट पर दूसरी विडियो के माध्यम से स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस आर्डर करने का मिल जाएगा
जियो मार्ट से सम्बन्धित सभी खबरे जैसे जियो मार्ट कब और कहाॅ कहाॅ शुरू होने जा रही है और जियो मार्ट के कूपन आॅफर तथा सभी खबरे यहा तक की जाब वैकेसी के बार में भी आपको मेरे ब्लाग जियो मार्ट अपडेट डाट काम तथा यू टयूब चैनल जियो मार्ट अपडेट के माध्यम से मिलते रहेगे
और आप हमारे वाट्सअप ग्रुप में भी जुड़ सकते है जिसमें आपको हमेशा अपडेट देते रहेगे। हमारा वाट्सअप नम्बर है 9990622922
बहुत बहुत धन्यवाद